अधूरे ख्वाब


"सुनी जो मैंने आने की आहट गरीबखाना सजाया हमने "


डायरी के फाड़ दिए गए पन्नो में भी सांस ले रही होती है अधबनी कृतियाँ, फड़फडाते है कई शब्द और उपमाएं

विस्मृत नहीं हो पाती सारी स्मृतियाँ, "डायरी के फटे पन्नों पर" प्रतीक्षारत अधूरी कृतियाँ जिन्हें ब्लॉग के मध्यम से पूर्ण करने कि एक लघु चेष्टा ....

Thursday, February 20, 2014

डायन (कहानी)


तीन भाइयों के बाद तेतरी (तीसरी) कन्या का जन्म हुआ इसलिए उसका नाम भी तेतरी ही पड़ गया कहते हैं तेतरी लड़की बड़ी सुभागी होती है । उसके पैदा होने की बड़ी ख़ुशी मनाई गयी  मां बाप व भाइयों का दुलार तो खूब मिला किन्तु ककहरा(वर्णमाला) और देवी गीत सीखने तक की शिक्षा पर्याप्त समझी गई उसके लिए गाँव की अन्य लड़कियों के समान 

 

घर में बरक़त, सुख-शांति में काफी बढ़ोतरी हुई  उसके रूप व गुण के मुताबिक़ योग्य लड़के से उसका धूम-धाम से विवाह संपन्न हुआ जो शहर में सरकारी चपरासी था ।

 

ससुराल में पहला डेग डालते ही नाउन ने दुल्हन का चेहरा देख ख़ुशी से इतराते हुये एलान किया "अरे दुल्हिन तो इन्नर परी है खूब सुन्दर" । पूरे गाँव में उसके रूप व गुण का बखान होने लगा । अब जो भी दुल्हन गाँव में उतरती उसकी तुलना तेतरी से होती । किन्तु तेतरी अपने झांपी-झोरा के साथ अपना सुभाग लाना भूल गयी थी शायद ।

 

कुछ दिन बड़े सुन्दर व चैन के बीते उसके बाद उसके पति को शहर अपनी नौकरी पर लौटना पड़ा 

जाते-जाते कह गया कि 'अबकी बार छुट्टी पर आऊंगा तो तुम्हे साथ ले चलूँगा" । इसी सपने की आस लिए वह विधुर ससुर, जेठ और जेठानी की सेवा में जुट गई । दिन कैसे बीत जाता पता ही नहीं चलता ।

 अब उसके गर्भ में प्रेम का अंकुर पनपने लगा था, उसके सपने और सुनहले होने लेगे थे । शहर से तेतरी के नाम जो मनीआर्डर व पाती आती ससुर व जेठ दुआर पर ही छेंक लेते कभी वो तेतरी के हाथ नहीं आ पाता । 

दिनभर की मेहनत और पौष्टिक आहार की कमी से पेट में पनपता अंकुर सूख गया । इस दू:ख़ से उबर पाती तब तक एक पाती उसके हाथ पकड़ाया गया जिसकी लिखावट ने तेतरी के माथे पर दक-दक करते सिन्दूर को पोंछ डाला।  सिन्दूर भरा सिन्होरा (सिंदूरदान)आले पर धर दिया गया कभी न खुल पाने के लिए  

 

घर के हालात अब पहले जैसे नहीं रहे पति का पेंशन पोस्टमास्टर कुछ पैसे के लालच में जेठ या ससुर को धरा देता  सारे दिन बदन तोड़ मेहनत से थकी हारी और जेठ, ससुर की भेदती निगाहों से बचती-बचाती जब रात को सोने जाती तो भी मंडराती परछाइयाँ रातों की नींद उड़ा देती । हर वक़्त डरी सहमी सी रहने लगी थी वो 

सर्वगुण संपन्न सुभागी दुल्हिन अब अपशकुनी, करझौंसी ,कोख उजाड़न,पेट न भरा तो भतार खा गई जैसे जुमलों से नवाज़ी जाने लगी । जेठानी के पूरे दिन चल रहे थे तेतरी को उसके सामने भी जाने की मनाही थी 

 एक दिन पट्टीदारी में किसी की शादी थी, घर के सभी जन तिलक समारोह में दुसरे दुआर गए हुए थे  तेतरी बड़ी खुश थी कि आज कोई काम नहीं चैन की नींद सोएगी । यही सोच वो जैसे ही कोठरी का दरवाज़ा बंद करने लगी तभी पीछे से किसी ने उसका मुंह दबा दिया ,तेतरी इसके लिए तैयार न थी अतः उससे छुड़ाने की कोशिश में उसके हाथ में आले पर धरा सिन्होरा आ गया उसने उसे ही उसके सर पर दे मारा ,हडबड़ा कर उसने उसको छोड़ दिया तेतरी घबरा कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी आवाज़ सुनकर घर के व सारे रिश्तेदार दौड़े आये ,वहां का नज़ारा देख सब स्तब्ध रह गए । जमीन पर चारो तरफ सिन्दूर बिखरा पड़ा था ,तेतरी एक तरफ थर-थर काँप रही थी और दुसरे तरफ जेठ के माथे से खून बह रहा था । लोगों की भीड़ देख जेठ पैंतरा बदलते हुए गुस्से में कहने लगा,

"अरे ये पक्की डायन है देखिये आपलोग सिन्दूर से ओझा-गुनी कर रही थी ।अपना कोख़ तो भक्ष गई अब मेरी पत्नी का कोख़ उजाड़ने का प्रयास कर रही है " अच्छा हुआ आप लोग आ गए वरना ये मुझे भी मार डालती "। इतना सुनने भर की देर थी कि, सभी लोग तेतरी को मारने और भागने पर तुल गए ।

 

तेतरी अब डायन बन चुकी है । अब गाँव के छोर पर मुसहर टोली के दक्खिन ओर जो बगिया है आजकाल वहां एक कुटिया दिखती है जहाँ रोज़ मुहं अँधेरे दुआर पर सिन्दूर टीका हुआ दिख जाता है । लोगों का उस तरफ से आना-जाना  बंद हैं । खास कर बच्चों को वहां जाने की सख्त मनाही है ।

'डायन घर' नाम पड़ा है उस कुटिया का । कोई कहता है वो लोगों का खून पीती है ,कोई कहता है वो उलटे पैर चलती है ।

मगर इन सब से बेख़बर तेतरी बहुत खुश है डायन बनकर , अब उसे दिन को आराम और रात को चैन की नींद आती है । पोस्टमास्टर भी टोना टोटका के भय से अब पेंसन "डाइन घर" दे आता है  

सिन्होरा हाथ में लिए तेतरी कहती है "ये सिंदूर मांग में रहकर रक्षा नहीं कर पाई तो क्या दुआर पर रहकर तो रक्षा कर रही है "?

  सरोज सिंह (s-roz~)

2 comments:

  1. बहुत ही रोचक कहानी...

    ReplyDelete
  2. बहुत ही प्रैक्टिकल. ऐसी घटना गाँवों में देखी जाती है.

    ReplyDelete