किसने कोड़े बरसायें हैं मौसम की मदहोशी पर
इतना बरसा टूट के बादल डूब गया सब सहरा भी!!
................................................................
इतना बरसा टूट के बादल डूब गया सब सहरा भी!!
................................................................
दिल बेचैन ,रूह हैरान है, उस "खुदा" की बे वफाई पर
ए रोज़! भीड़ में यूँ किसी को भी"खुदा" न बनाया कर !!
ए रोज़! भीड़ में यूँ किसी को भी"खुदा" न बनाया कर !!
..............................................
तेरा कद्दावर "दर" इतना बौना था के
सर भी ना बचा ,अना भी टूट गई !!
सर भी ना बचा ,अना भी टूट गई !!
............................................................
जिंदगी का इक वरक़ रोज़, पढ़कर छोड़ते रहे हम
आँख खुली तो देखा उसी वरक़ को रोज़, मोड़ते रहे हम !!
............................................................
आँख खुली तो देखा उसी वरक़ को रोज़, मोड़ते रहे हम !!
............................................................
सहमी सहमी सी है,शज़र की सब्ज कोंपले
सरफिरी हवाओं का सर अब कुचलना होगा!!
सरफिरी हवाओं का सर अब कुचलना होगा!!
...................................................
दुश्मनी का सफ़र बड़ा पेचीदा ह
चलो दोस्ती की राह पकड़ें ..............
इसका सफ़र एकदम सीधा है!!
चलो दोस्ती की राह पकड़ें ..............
इसका सफ़र एकदम सीधा है!!
.........................................................
जख्म ऐसे पायें हैं के भरने को नहीं आते
शहद से मीठे बोल पे बहुत ऐतबार था उसका !!
.......................................................
शहद से मीठे बोल पे बहुत ऐतबार था उसका !!
.......................................................
मुसाफिर तुम भी हो,मुसाफिर हम भी है
जाना तुम्हे भी है ,जाना मुझे भी है
उसे पाना तुम्हे भी है ,पाना मुझे भी है
ओह्ह!! तो धक्का धुक्की किस बात की
हाथ में हाथ डाल और साथ चल !
जाना तुम्हे भी है ,जाना मुझे भी है
उसे पाना तुम्हे भी है ,पाना मुझे भी है
ओह्ह!! तो धक्का धुक्की किस बात की
हाथ में हाथ डाल और साथ चल !
.............................................................
बदलियों से अठखेलियाँ उसकी जाती नहीं
रौशनी है कि अब हमारे घर पूरी आती नहीं !!
...........................................................
रौशनी है कि अब हमारे घर पूरी आती नहीं !!
...........................................................
जिंदगी ताउम्र तार्रुफ़ करवाती रही सिर्फ नाकामियों से
कुछ खुशरंग एहसास बचे है जो जीने की सलाह देते हैं!!
.........................................................
कुछ खुशरंग एहसास बचे है जो जीने की सलाह देते हैं!!
.........................................................
माफ़ करना गर लफ़्ज़ों की धार बेज़ार करे
मुझे "रेशमी लफ़्ज़ों" की रफुगिरी नहीं आती !!
.............................................................
मुझे "रेशमी लफ़्ज़ों" की रफुगिरी नहीं आती !!
.............................................................
चाहूँ भी गर आना पास तेरे, आ नहीं सकती
पाँव में मेरी जड़ें मजबूत है,दरख्तों की तरह !!
पाँव में मेरी जड़ें मजबूत है,दरख्तों की तरह !!
.......................................................
बाहरी वजूद उसका "पथरीले कोहसार "सा है
पर ये इल्म है हमें भीतर उसके"चश्मे" गाते हैं !!
............................................................
पर ये इल्म है हमें भीतर उसके"चश्मे" गाते हैं !!
............................................................
यहाँ भावों को व्यक्त न करने की मुनादी है
और हम प्यार के शब्दों के आदी अपराधी हैं!!
और हम प्यार के शब्दों के आदी अपराधी हैं!!
~S-roz~
No comments:
Post a Comment