"ज्यों ही ये दिन............ बीतता है ...
न जाने मुझमे....... ?.
'क्या... 'भरता' है क्या...........'रीतता' है ..."
मेरे भावों के आगे ..हर बार
मेरा अहम् ही... क्यूँ ....... 'जीतता' है
चाहती हूँ जाना उस पार ..पर कुछ तो है
जो मुझे इस पार ........... 'खींचता' है "
न जाने मुझमे....... ?.
'क्या... 'भरता' है क्या...........'रीतता' है ..."
मेरे भावों के आगे ..हर बार
मेरा अहम् ही... क्यूँ ....... 'जीतता' है
चाहती हूँ जाना उस पार ..पर कुछ तो है
जो मुझे इस पार ........... 'खींचता' है "
**********************************************************
"जेहेन में ख्वाब बन दीये सा,कोई 'जल' रहा है
आहिस्ता आहिस्ता ये दिल 'संभल' रहा है
क्यूँ मेरी तन्हाई को वो ,इतना 'खल' रहा है
दरख़्त सी जिंदगी में बस,यही शाख' संदल'रहा है "
आहिस्ता आहिस्ता ये दिल 'संभल' रहा है
क्यूँ मेरी तन्हाई को वो ,इतना 'खल' रहा है
दरख़्त सी जिंदगी में बस,यही शाख' संदल'रहा है "
**************************************************
"उम्र गुजारी 'खुद' को जानने में
फिर भी 'रूह' मेरी अजनबी सी लगती है"
सब कुछ पा लिया इस 'जहाँ' से
फिर भी कहीं कुछ 'कमी' सी लगती है "
फिर भी 'रूह' मेरी अजनबी सी लगती है"
सब कुछ पा लिया इस 'जहाँ' से
फिर भी कहीं कुछ 'कमी' सी लगती है "
*******************************************************
"आज,अपने बच्चो से हूँ बेहद.. खफा'
पढने से ' जी चुराते' हैं.
मै उनसे कहती हूँ देखो ! दीमकों' को ,....
पढना नहीं आता, फिर भी
कर जाते है पूरी की पूरी 'किताब..'सफा' ....:-))
पढने से ' जी चुराते' हैं.
मै उनसे कहती हूँ देखो ! दीमकों' को ,....
पढना नहीं आता, फिर भी
कर जाते है पूरी की पूरी 'किताब..'सफा' ....:-))
****************************************************************
"दोस्तों!!
इस जमीं से आजिज़ आके
कभी 'चाँद' पर कदम ना रखना ..
वहां तन्हाई की गहरी खाईयों के सिवा कुछ नहीं
गो की, उसके पास उसका अपना कुछ भी नहीं
इस जमीं से आजिज़ आके
कभी 'चाँद' पर कदम ना रखना ..
वहां तन्हाई की गहरी खाईयों के सिवा कुछ नहीं
गो की, उसके पास उसका अपना कुछ भी नहीं
वो तो अपने हिस्से की रौशनी भी औरों पर लुटाता है ".....
*********************************************************************
"ऐ "जिंदगी".......
अब भी दिलकश है
तेरा हुस्न' .....मगर...
दिवानो' की कतार में
हम खड़े हैं........
...सबसे 'आखिर' में "
*******************************************************
अब भी दिलकश है
तेरा हुस्न' .....मगर...
दिवानो' की कतार में
हम खड़े हैं........
...सबसे 'आखिर' में "
*******************************************************
"दोस्त" अब ना रहे वो...'तवज्जो' देने वाले .......
फिर भी हर एक शब् ....मुझको आती है "हिचकियाँ ", ....
मेरे "दुश्मनों" से कह दे कोई... इतना याद न किया करें
फिर भी हर एक शब् ....मुझको आती है "हिचकियाँ ", ....
मेरे "दुश्मनों" से कह दे कोई... इतना याद न किया करें
**********************************************************************
सरोज जी,
ReplyDeleteबहुत सुन्दर लगी ये क्षणिकाएं |
जीवन से साक्षात्कार कराती बहुत-बहुत सुंदर क्षणिकाएं - बधाई. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDelete